CM Hemant Soren listened to the problems of the complainants : मुख्यमंत्री (CM) हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आम लोगों की शिकायतों और समस्याओं को सुना। मुख्यमंत्री (CM) ने आमजनों की शिकायतों और समस्याओं का यथोचित एवं त्वरित समाधान कराने का भरोसा दिया।
मुख्यमंत्री (CM) हेमंत सोरेन ने गुरुवार को कांके रोड स्थित CM आवास पर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वयं एक-एक व्यक्ति से उसका आवेदन लिया और सभी की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य हर क्षेत्र में तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। लोगों की समस्याओं का समाधान करना सरकार की प्राथमिकता है।
कई महत्वपूर्ण नीतियां बनीं, जनकल्याण की योजनाओं को धरातल पर उतारा
मुख्यमंत्री (CM) हेमंत सोरेन ने लोगों से कहा कि पिछले साढ़े चार साल में उनकी सरकार गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचकर जनसमस्याओं को सुलझाने के प्रयास कर रही है। उनकी सरकार ने कई महत्वपूर्ण नीतियां बनायी हैं।
सरकार की संचालित विभिन्न महत्वाकांक्षी जनकल्याण योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है। इन सभी प्रभावी नीतियों और योजनाओं का सीधा लाभ आम जनमानस को मिला है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार मूलभूत तथा बुनियादी सुविधाओं को लोगों के घर-आंगन तक पहुंचाने का कार्य निरंतर कर रही है। आनेवाले दिनों में यहां के लोगों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार तथा सकारात्मक बदलाव लाया जा सके, इसके लिए हम
प्रतिबद्धता के साथ योजनाओं को उन तक पहुंचा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी के सहयोग, सहभागिता और आशीर्वाद से ही विकसित एवं समृद्ध झारखंड की परिकल्पना को पूरा किया जा सकेगा।