Production stoped by villeger: ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (Eastern Coalfields Limited) की राजमल क्षेत्र के खदान क्षेत्र से बिल्कुल सटे गांव लोहांडिया बाजार के ग्रामीण बिजली की मांग को लेकर सोमवार को दूसरे दिन भी कोयला उत्पादन के कार्य को ठप कर दिया। लोगों की मांग है कि प्रभावित गांव होनेके करण निशुल्क बिजली (Electric) एवं पानी उपलब्ध कराए।
मामले को लेकर तकरीबन एक माह से आंदोलन का सिलसिला जारी है। ग्रामीणों ने 14 दिन पूर्व खदान बंदी को लेकर प्रबंधन को अल्टीमेटम दिया था।
इधर, राजभर परियोजना प्रबंधनका कहना है कि प्रबंधन इस मामले में स्थानीय प्रशासन के साथ बात कर रही है। सोमवार को सैकड़ो की संख्या में महिलाएं एवं आम लोग मौके पर पहुंचकर आंदोलन में भाग लिया। लोगों ने कोयला संप्रेषण के लिए बनाए गए कन्वेयर बेल्ट के पास कोयला आपूर्ति को ठप कर दिया है।
मौके पर राजमल परियोजना के महाप्रबंधक परिचालन सतीश मुरारी सहित प्रबंधन के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं तथा ग्रामीणों से बातचीत कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।