Cooks union’s indefinite fast unto death in Godda: राज्य विद्यालय रसोईया संघ जिला कमेटी ने निर्धारित कार्यक्रम के तहत रसोईया एवं संयोजिका (Cook and Coordinator) को हटाने जाने के विरोध में गुरुवार से चल रहे निश्चितकालीन आमरण अनशन को तत्काल स्थगित कर दिया है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद जायसवाल और जिला शिक्षा अधीक्षक मिथिला टूडू ने आमरण अनशन स्थल पर शनिवार को देर शाम Medical Team के साथ पहुंचकर गंभीर स्थिति से जूझ रही कुछ रसोइयों को सहायता पहुंचाने की कोशिश की लेकिन रसोईयाओं ने अस्पताल ले जाने का विरोध किया।
जिला शिक्षा अधीक्षक से सकारात्मक वार्ता होने पर प्रदेश महासचिव कामरेड गीता मंडल ने ईलाज करवाने पर सहमति जताई। जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि चार दिनों के अन्दर निष्पक्ष जांच कर दोषी पर कार्रवाई होग। इस आश्वासन पर आमरण अनशन व आत्मदाह कार्यक्रम स्थगित हो गया।
प्रदेश महासचिव कामरेड गीता मंडल (Comrade Geeta Mandal) ने कहा कि एक सप्ताह में यदि रसोईया की वापस बहाल नहीं होती है तो पुनः आमरण अनशन व आत्मदाह होगा। प्रदेश सचिव सह प्रभारी गोड्डा मनोज कुमार कुशवाहा ने कहा कि जिला शिक्षा अधीक्षक के अश्वासन पर तत्काल आमरण अनशन को स्थगित किया गया है ना कि समाप्त।