OPPO F27 5G : OPPO ने भारत में अपनी F-Series का स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। नए OPPO F27 5G स्मार्टफोन को Halo Light के साथ फ्लैगशिप cosmos Ring डिजाइन के साथ उपलब्ध कराया गया है। नए OPPO स्मार्टफोन में Mediatek Dimension 6300 प्रोसेसर, 50MP रियर और 32MP फ्रंट कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यहां जानें OPPO F27 5G Price
OPPO F27 5G स्मार्टफोन के 8 GB रैम व 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 22,999 रुपये है। जबक 8 GB रैम व 256 GB स्टोरेज वेरियंट को 24,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। फोन को एमेरल्ड ग्रीन व अंबर औरेंज कलर में लिया जा सकता है।
लेटेस्ट एफ-सीरीज स्मार्टफोन को OPPO इंडिया के ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट व Offline Stores पर आज (20 अगस्त 2024) से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फेडरल बैंक, एसबीआई, ICICI बैंक, HDFC बैंक, OneCard और बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट व क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदने पर 2500 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा।
जानें OPPO F27 5G Features, Specifications
OPPO F27 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच AMOLED फुलएचडी+ (2400×1080 पिक्सल) रेजॉलूशन वाली स्क्रीन दी गई है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.2 प्रतिशत और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन 2100 Nits peak brightness offer करती है।
Oppo F27 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर और Mali G57 MP2 GPU दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम दी गई है। लेकिन 8GB Extended RAM फीचर भी है। डिवाइस को 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। स्टोरेज को Micro SD Card के जरिए 2 टीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
ओप्पो का यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS 14 के साथ आता है। फोन में Security के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी हैं। डिवाइस में IP64 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग मिलती है।
Oppo F27 5G में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल Omnivision OV50D Primary और 2 मेगापिक्सल Omnivision OV02B1B पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 32 मेगापिक्सल सोनी IMX615 सेल्फी सेंसर मौजूद है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W SuperVOOC Fast Charging Support करती है। 44 मिनट में फोन के 0 से 100 फीसदी तक चार्ज होने का दावा है।
कनेक्टिविटी के लिए OPPO के इस फोन में डुअल-सिम सपोर्ट, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी 2.0, GPS, ग्लोनास जैसे फीचर्स मिलते हैं। डिवाइस का Dimension 163.05 × 75.75 × 7.69 mm और वजन 187 ग्राम है।