धनबाद : झारखंड व पश्चिम बंगाल के कोयला तस्कर अनूप मांझी उर्फ लाला के अवैध कोयला ठिकानों की तलाश सीबीआई की टीम पूरे पश्चिम बंगाल में कर रही है।
इस सिलसिले में मंगलवार को सीबीआई कोलकाता मुख्यालय की टीम ने धनबाद के ईसीएल मुगमा एरिया के सीबीएच ग्रुप की बैजना, चापापुर कोलियरी के समीप बंद खदानों के अलावा मुगमा के भालुकसूंदा की बंद खदानों का भी निरीक्षण किया।
टीम के साथ ईसीएल सांकतोड़िया मुख्यालय के विजिलेंस, सीएमपीडीआई के अलावा सीआईएसएफ सोधपुर की टीम उपस्थित थी।
जानकार सूत्रों के अनुसार विगत 2 नवंबर 2020 की सुबह निरसा पुलिस ने लाला के अवैध कोयला कारोबार का भंडाफोड़ किया था।
अवैध कोयला लदे सात ट्रक को पकड़ कर पुलिस ने अनूप मांझी उर्फ़ लाला,अल्लाह रखा समेत अन्य के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज़ कराई थी।
वहीं ट्रक चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
बताया जाता है कि सीबीआई की टीम ने उससे संबंधित भी जानकारी प्राप्त की है।
सीबीआई टीम का नेतृत्व कर रहे अधिकारी ने हालांकि कैमरे पर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।