Gangster Lawrence Bishnoi: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बाद अब उनके पिता सलीम खान को धमकी मिल रही है।
खबर की मानें तो हाल ही में एक महिला ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी दी है। हालांकि फिलहाल खान परिवार की ओर से इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
मॉर्निंग वॉक पर गए थे सलीम खान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार को जब सलीम खान मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, उस दौरान बुर्के में एक महिला ने उन्हें आकर धमकी दी है। खबर है कि महिला ने सलीम खान से कहा है कि सही से रहो वरना लॉरेंस को बता दूं क्या?
फिलहाल, बांद्रा पुलिस स्टेशन में इस लेकर केस दर्ज किया गया है। साथ ही एक गिरफ्तारी की भी खबर है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि बिश्नोई का नाम लेने वाली बुर्के में वह महिला कौन थी।