Tirupati Temple Prasadam Controversy: तिरुपति मंदिर के प्रसादम विवाद (Tirupati Temple Prasadam Controversy) का असर सारे देश के मंदिरों में पडता हुआ दिख रहा है।
जिस तरह से मंदिरों के प्रबंधन में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के बीच में भ्रष्टाचार और लापरवाही (Corruption and Negligence) देखने को मिलती है।
उसके बाद भक्तों में प्रसाद को लेकर एक अलग आशंका ने जन्म ले लिया है। सुप्रसिद्ध मंदिरों में प्रसाद बिक्री का करोड़ों रुपए का व्यापार होता है। इसमें समय-समय पर गड़बड़ी किए जाने के आरोप लगते रहते हैं।
लड्डू का प्रसाद चढ़ाने और बेचने पर रोक
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित सलकनपुर के सुप्रसिद्ध मंदिर में लड्डू के प्रसाद (Ladu Prasad) को लेकर विवाद हो गया। ट्रस्ट ने मंदिर परिसर में लड्डू का प्रसाद चढ़ाने और बेचने पर रोक लगा दी है।
यहां पर महिला स्व सहायता समूह द्वारा लड्डू तैयार किया जा रहे थे। इन लड्डू में सलकनपुर देवी धाम मंदिर का मोनो लगाकर प्रसाद का वितरण किया जा रहा था।
सलकनपुर देवी ट्रस्ट समिति ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है, कि ट्रस्ट ने किसी को भी इस तरह की अनुमति नहीं दी है। देवी के प्रसाद में अब लड्डू नहीं चढाएं जाएंगे।