Tirupati Laddu controversy: सोमवार को Supreme Court ने तिरुपति लड्डू विवाद (Tirupati Laddu controversy) से संबंधित कई याचिकाओं पर सुनवाई की।
ताजा जानकारी के मुताबिक सुब्रमण्यम स्वामी की तरफ से सीनियर एडवोकेट राजशेखर राव ने कहा कि वे एक भक्त के रूप में यहां आए हैं और प्रसाद में मिलावट के बारे में दिए गए बयान के दूरगामी परिणाम हो सकते हैं और इससे कई अन्य मुद्दे भी उठ सकते हैं।
भगवान को तो राजनीति से रखिए दूर
इससे सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है। इस पर कोर्ट ने कहा कि भगवान को तो राजनीति से दूर रखिए। यह एक नहीं, कई श्रद्धालुओं की आस्था का सवाल है।
बता दें कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री N. चंद्रबाबू नायडू (N. Chandrababu Naidu) ने पिछली YSR कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाए थे कि श्री वेंकटेश्वर मंदिर में ‘प्रसाद’ के रूप में वितरित किए गए लड्डुओं में मिलावट की गई थी।
न्यायमूर्ति BR Gavai और न्यायमूर्ति KV Viswanathan की पीठ ने सुनवाई की अगली सुनवाई 3 अक्टूबर को होगी।