PM Modi will visit Laos : PM मोदी (PM Modi) 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिन की यात्रा पर कल लाओस (Laos) जाएंगे।
विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,”PM मोदी 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (East Asia Summit) के लिए लाओ PDR के प्रधानमंत्री, सोनेक्से सिफांडोन के निमंत्रण पर लाओ PDR में वियनतियाने की यात्रा करेंगे। यह यात्रा 10 और 11 अक्टूबर को होगी।”