Illegal liquor seized In Plamu: विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही Palamu Police के द्वारा अवैध शराब (Illegal liquor) को लेकर कार्रवाई तेज कर दी गई है।
जिले के पड़वा और हरिहरगंज थाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के दौरान की गयी कार्रवाई में छह लाख से अधिक की शराब जब्त की गयी है।
पड़वा इलाके से पांच लाख 82 हजार 93 रूपए की शराब पकड़ी गयी है। इसके अलावा एक बोलेरो मैक्सी ट्रक (BR01GK3228) को भी जप्त किया गया है। वाहन से 750 ml की 358 बोतल और 180 एमएल की 3264 बोतल विदेशी शराब जप्त की गयी है।
उधर हरिहरगंज इलाके में 650 ml की 216 बोतल एवं 500 ml की 48 केन बीयर बरामद की गयी है। इसका बाजार मूल्य 44 हजार रूपए है।
जिले की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बुधवार शाम बताया कि अवैध शराब तस्करी को लेकर छापामारी अभियान चलाया गया। इस क्रम में बोलेरो वाहन (BR 26a 7477) से अवैध बीयर बरामद किया गया। इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
68 कार्टून में 3264 पीस विदेशी शराब बरामद हुई
कार्रवाई टीम में पुलिस अवर निरीक्षण सतीश कुमार गुप्ता, धनंजय कुमार गोप, म.पु.अ.नि हेमंती बास्की, राकेश कुमार सिंह और जवान शामिल थे।
पड़वा इलाके में मंगलवार रात्रि गश्ती के दौरान छापामारी की जा रही थी। पुलिस टीम को देखकर एक बोलेरो मैक्सी ट्रक वाहन को चालक मध्य विद्यालय पड़वा के पास रोककर भाग गया।
तलाशी लेने पर Royal Stag Whiskey विदेशी शराब 29 कार्टून में 12-12 बोतल एवं एक कार्टून में 10 बोतल बरामद हुई। प्रत्येक बोतल पर फोर सेल इन उतरप्रदेश ओनली अंकित पाया गया।
इसी तरह Officer’s Choice Original Whiskey विदेशी शराब 68 कार्टून में 3264 पीस शराब बरामद हुई। इस पर भी फोर सेल इन उतरप्रदेश ओनली अंकित पाया गया। इस मामले में भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।