Jharkhand Weather : झारखंड से मानसून (Monsoon) की विदाई के बाद मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। अब मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि यहां मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ सकता है।
22 अक्तूबर के आसपास बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। झारखंड में इसका असर एक-दो दिनों तक रह सकता है।
23 से 25 अक्टूबर तक हो सकती है हल्की बारिश
बदलते मौसम की वजह से राजधानी सहित झारखंड के अन्य इलाकों में 23 से 25 अक्तूबर तक कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बंगाल की खाड़ी में एक डिप्रेशन बना हुआ था, जिसके असर से झारखंड के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे में अच्छी बारिश हुई।
आज भी हो सकती है बारिश
गुरुवार को संताल परगना के कुछ इलाकों के अलावा राजधानी में बीती शाम अच्छी बारिश हुई है। ओरमांझी में 20 मिमी के आसपास बारिश दर्ज की गयी। मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को भी राजधानी सहित कुछ इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है।