Maithon Police Seized Rs 11.38 lakh from Cars: शुक्रवार की देर रात में चेकिंग अभियान (Checking campaign) के दौरान झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा के डीबुडीह चेकपोस्ट पर मैथन पुलिस ने दो वाहनों से 11.38 लाख रुपए जब्त किए हैं। दोनों वाहनों के मालिक से मैथन पुलिस पूछताछ कर रही है।
पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मैथन पुलिस (Maithon Police) के अनुसार, एक कार से 10 लाख रुपए बरामद हुए, जबकि दूसरी कार से एक लाख 38 हजार रुपए। दोनों वाहन पश्चिम बंगाल से झारखंड में प्रवेश कर रहे थे।
अब तक पकड़े जा चुके हैं सवा करोड रुपए
झारखंड में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) की घोषणा होने के बाद यहां आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। विभिन्न स्रोतों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, तब से अब तक यहां विभिन्न जगहों पर सवा करोड़ अवैध रुपए जब्त किए गए हैं। सबसे अधिक 26.51 लाख रुपए मूल्य की जब्ती पलामू जिले में हुई है।
रांची और चतरा जिले से 15 लाख रुपए से अधिक के अवैध सामान और नकदी एजेंसियों ने जब्त की है। सरायकेला खारसावां और हजारीबाग जिले में 10 लाख से अधिक की जब्ती हुई है। 64.12 लाख रुपए झारखंड पुलिस ने जब्त किए हैं।
वाणिज्य कर विभाग की ओर से 28.28 लाख रुपए और आबकारी विभाग ने 24.03 लाख रुपए के सामान जब्त किए गए हैं।