Two SLRs hidden by Naxalites recovered: पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के जंगलों में भाकपा माओवादी के Naxalites के जरिए छिपाये गए हथियार को पुलिस ने बरामद किया है। मई माह में पुलिस नक्सली के बीच हुए मुठभेड़ (Encounter) के बाद बरामद हथियार छिपा कर रखे गये थे।
चाईबासा SP Ashutosh Shekhar ने रविवार को बताया बीते शुक्रवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मई माह में भाकपा नक्सली के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी।
इलाके में सर्च अभियान चलाया गया
इस दौरान नक्सली संगठन का सदस्य बुधराम मुण्डा मारा गया था। मुठभेड़ के बाद नक्सली संगठन के ही अन्य सदस्य अमित मुण्डा, प्रभात मुण्डा, चमन उर्फ लम्बु, सालुका कायम, रिसिब उर्फ जिउरी, बुलबुल, बीर सिंह, हेमंती एवं संजय के जरिये कराईकेला थाना क्षेत्र के लादुराडीह एवं सुरूगाड़ा के जंगली क्षेत्र में हथियारों को छुपाकर रख गया है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ASP अभियान के नेतृत्व में CRPF157 बटालियन के साथ एक संयुक्त अभियान दल का गठन करते हुए इलाके में सर्च अभियान (Search Campaign) चलाया गया। सर्च अभियान के दौरान कराईकेला थाना क्षेत्र के लादुराडीह एवं सुरूगाड़ा के आसपास जंगली इलाके से दो एसएलआर बरामद हुए। इलाके में सुरक्षाबलों का नक्सल विरोधी अभियान जारी है।