बाबला खान पर अपराधियों ने चलाई गोली, गैंगस्टर फहीम खान के पिता के हत्यारे…

News Update
2 Min Read

Criminals opened fire on Babla Khan: धनबाद जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के नया बाजार में सोमवार की रात अरशद आलम उर्फ बाबला खान (Babla Khan) को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया।

जिसके बाद बाबला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बाबला खान पैथ लैब परिसर में अपनी गाड़ी पार्क करने गए थे तभी तीन अपराधी वहां पहुंचे और पिस्तौल से हमला (Assault) करने की कोशिश की।

इस दौरान बाबला और अपराधियों के बीच हाथापाई भी हुई। जिसके बाद अपराधियों ने बबल खान को पिस्तौल के बट से मारा और फिर गोली चला दी।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से एक पिस्तौल और दो खोखा बरामद किए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज की भी समीक्षा की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

गैंग्स ऑफ वासेपुर से जुड़ा है नाता

बताते चलें बाबला खान का नाम गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur) के संदर्भ में भी आता है, क्योंकि वह गैंगस्टर फहीम खान के पिता सफी खान और भाई शमीम की हत्या का आरोपी है। 1983 में बरवाअड्डा स्थित पेट्रोल पंप के पास सफी खान की हत्या हुई थी, जिसमें बाबला का नाम सामने आया था।

Share This Article