Illegal goods and cash Seized: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी K.Ravi Kumar ने कहा है कि 2019 के विधानसभा चुनाव से इस बार अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं।
इन बढ़े प्रत्याशियों के लिए निर्वाचन आयोग (Election Commission) के पास पर्याप्त EVM हैं। इसके अलावा स्वच्छ, निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान के लिए तैयारी पूरी है।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गयी है। वहीं, दूसरे चरण के लिए बुधवार को स्क्रूटनी की गयी।
अब तक 121.14 करोड़ के अवैध सामान और नकदी जब्त की गयी
कुछ जिलों में प्रत्याशियों को कतिपय सूचना देने के लिए शुक्रवार को दिन के 11 बजे बुलाया गया है। इसके बाद स्पष्ट हो जाएगा कि नामांकन किये कितने प्रत्याशियों के नामांकन दुरुस्त मिले हैं। कुमार को बुधवार को धुर्वा स्थित निर्वाचन सदन में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन (Model Code of Conduct Violation) को लेकर अब तक कुल 22 प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उस पर कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।
उन्होंने बताया कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 121.14 करोड़ के अवैध सामान और नकदी जब्त की गयी है।
इसमें सर्वाधिक जब्ती राज्य पुलिस द्वारा की गयी है। एक करोड़ से अधिक जब्ती वाले जिले में 3.03 करोड़ के साथ खूंटी जिला सबसे आगे है जबकि 2.80 करोड़ के साथ गिरिडीह दूसरे और 1.97 करोड़ के साथ पूर्वी सिंहभूम जिला का स्थान तीसरा है।