Hemant On Election Commission instructions: CM हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने चुनाव आयोग के निर्देश को लेकर अपनी बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में रखी है.
सीएम ने सोशल मीडिया पोस्ट में आइएएस मंजूनाथ भजंत्री (IAS Manjunath Bhajantri) की ओर इशारा करते हुए कहा है कि एक दलित IAS अफ़सर को हटाया गया.
उन्हें लगातार परेशान किया गया. वहीं देवघर SP की ओर इशारा करते हुए लिखा है कि अब आदिवासी IPS अफ़सर को लगातार परेशान किया जा रहा है. आख़िर क्यों दलितों-आदिवासियों से भाजपा को इतनी परेशानी है?