Jharkhand Assembly Elections: पुलिस पर्यवेक्षक देबाब्रत दास (Debabrata Das) ने रविवार को रामगढ़ SP Ajay Kumar, CAPF कम्पनी कमाण्डरों के साथ बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की।
उपस्थित पदाधिकारियों को टेलीफोन डायरेक्टरी, जिला ओवरव्यू, डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन प्रोफाइल, FA, SST, LWE सिनेरियो, कंट्रोल रूम, इंटर डिस्ट्रिक्ट और स्टेट चेक पोस्ट, कम्युनिकेशन प्लान, इमरजेंसी हेलीपैड, मेडिकल प्लान, बेस कैंप ऑफ CRPF, पेट्रोल पंप के डिटेल्स, क्राइम सिनेरियो, कम्युनल सेंसिटिव पॉकेट & इंसीडेंट, एक्टिव गैंग, परमानेंट वारंटी, प्रोब्लेम्ड ऑफेंडर, इंटर स्टेट वांटेड क्रिमिनल, हिस्ट्रीशीटर पर तैयार किया गया पूस्तक उपलब्ध कराया गया। सभी बिन्दुओं के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
बैठक में मुख्य रूप से पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चंदन वत्स, रामगढ़ SDPO परमेश्वर प्रसाद, पतरातू SDPO पवन कुमार, 26 बटालियन उप-समादेष्टा, CISF, सहायक समादेष्टा, CISF सहित सभी पुलिस अधिकारी मौजूद थे।