रांची: राजधानी रांची में गुमशुदगी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें 10 दिनों में भी गुमशुदा भाई का कहीं पता नहीं चलने पर परिजन सिटी एसपी के कार्यालय पहुंचे और वहीं गुमशुदगी का पोस्टर दीवार में साट दिया।
पूछे जाने पर बताया कि 10 दिनों से गुमशुदा भाई का पता पुलिस ने लगा पाई है।
ऐसे में उन लोगों ने सिटी एसपी के ऑफिस में पोस्टर साटकर मामले से वरीय अधिकारियों को अवगत कराने का प्रयास किया है। ताकि उनके गुमशुदा भाई की तलाश तेज हो और वो मिल जाएं।
23 मार्च से लापता है 50 साल का शख्स
पोस्टर में धुर्वा थाना क्षेत्र के सीठियो गांव निवासी 50 साल के अख्तर हुसैन पिता स्व मुस्तकीम अंसारी के 23 मार्च से ही लापता होने की जानकारी दी गई है।
भाई तस्लीम अंसारी का कहना है कि हमलोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन भैया का कहीं कुछ पता नहीं चला।
पोस्टर में गुमशुदा अख्तर हुसैन के फोटो के साथ ही उनका हूलिया भी लिखा गया है।
रंग सांवला, कद 5 फीट छह इंच, पहनावा भूरे कलर का कुर्ता व लूंगी है। इतनी सारी जानकारी देते हुए अख्तर हुसैन को ढूंढने में मदद करने की अपील की गई है।