रांची: लालपुर थाना क्षेत्र के काली टावर के समीप बीच सड़क पर एयाज नाम के एक युवक को अपराधियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया।
भागकर थाना पहुंच जाने की वजह से युवक की जान बच गई।
बताया जा रहा है कि अपराधियों ने एयाज को पुलिस का मुखबिर बताकर जाने से मारने की कोशिश की। मटका के अड्डों पर लगातार पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है।
एसएसपी के आदेश पर लोअर बाजार थाना क्षेत्र में भी मंगलवार की देर रात मटका के अड्डों पर छापेमारी की गई थी।
इसमें मटका खेलते हुए चार जुआरियों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था।
मटका खिलाने वाले अपराधियों को यह शक था कि मो एयाज ही पुलिस के लिए मुखबिरी का काम कर रहा है।
इसी वजह से अपराधी उसे जान से मारने की नीयत से लालपुर थाना क्षेत्र के काली टावर के पास पहुंचे थे।
एयाज लोवर बाजार थाना क्षेत्र के कर्बला चौक के पास का रहने वाला है, वह सेकंड हैंड मोबाइल का कारोबार करता है।
घायल एयाज ने बताया कि वह लालपुर थाना क्षेत्र के काली टावर के पास से गुजर रहा था, पास में ही उसका एक दोस्त खड़ा था।
वह उससे बातचीत करने के लिए काली टावर चला गया।उसी समय चार लोग अलग-अलग बाइक से पहुंच गए, जिसमे जीशान और सैम को वह पहचानता है।
जीशान के हाथ में पिस्टल था जबकि सैम के हाथ में चाकू, दोनों ने मिलकर उसे धमकाना शुरू किया।
सभी अपराधियों को यह शक था कि मंगलवार को मटका के अड्डे पर जो रेड हुआ था उसकी सूचना एयाज ने पुलिस को दी।
देखते ही देखते जीशान ने एयाज को चाकू मार दिया। हमले के बाद लालपुर थाना में भागकर एयाज ने अपनी जान बचाई।
घायल एयाज का लालपुर पुलिस ने इलाज करवाया। वह पूरी तरह से खतरे से बाहर है।
दूसरी तरफ लालपुर पुलिस चाकूबाजी करने वाले अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।
लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जल्द से जल्द घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।