मुंगेर: बीते दस दिनों से मुंगेर जिले में एक भी कोरोना के संक्रमित मरीज नहीं मिलने और एक भी सक्रिय कोरोना मरीज नहीं रहने पर सिविल सर्जन ने आज मुंगेर जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने की घोषण की है।
बिहार में मुंगेर ही जिला है जहां कोरोना की प्रथम लहर में प्रथम कोरोना मरीज मिला था।
मुंगेर के सिविल सर्जन डॉ हरेन्द्र कुमार आलोक ने आज बताया है कि जिला प्रशासन ने अबतक 5,10000 लाख जिले के नागरिकों का कोरोना टीकाकरण हो चुका है।
मुंगेर और जमालपुर शहरों में एन्टी कोरोना टीकाकरण शत प्रतिशत पूरा हो चुका है।
सिविल सर्जन डॉ हरेन्द्र कुमार आलोक ने बताया जिले में प्रतिदिन दो हजार से ऊपर आरटीपीसीआर जांच और डेढ़ हजार एन्टीजेन जांच अर्थात 3,500 हजार कोरोना जांच की जा रही है।
विगत दस दिनों से जिले में एक भी कोरोना के संक्रमित मरीज जांच में नहीं मिले हैं।
साथ ही अभी जिले में एक भी कोरोना के सक्रिय मरीज भी नहीं रह गए हैं।
इसीलिए मुंगेर स्वास्थ्य विभाग मुंगेर जिले को कोरोना से मुक्त करने की घोषणा करता है।