रामगढ़: जिले में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए शनिवार की रात सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
इस दौरान पूरे जिले में 300 से अधिक बाइक सवारों को जुर्माना लगाया गया है।
इस संबंध में रविवार को एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि ठंड के मौसम में अपराधी सक्रिय हो रहे हैं।
चोरी और छिंतई जैसी वारदातों को अंजाम देने के लिए अपराधियों के द्वारा योजना बनाई जा रही है।
कई स्थानों पर ऐसी घटनाओं को अंजाम भी दिया गया है।
वैसे अपराधियों पर नकेल कसने के लिए वाहन जांच अभियान चलाया गया, ताकि वे भागने में सफल ना हो सकें।
उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर रामगढ़, पतरातू, भुरकुंडा, भदानीनगर, बरकाकाना, मांडू, कुज्जू, रजरप्पा, बासल थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच चलाया गया है।