पूरे सेशन के लिए AAP सांसद संजय सिंह राज्यसभा से सस्पेंड, मणिपुर हिंसा पर…

प्रश्नकाल के अभी चार उत्तर ही दिए जा सके थे कि मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर संजय सिंह नारेबाजी करते हुए सभापति के आसन के समीप जा पहुंचे

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: राज्यसभा में सोमवार को भी मणिपुर हिंसा (Manipur violence) के मुद्दे पर जबरदस्त हंगामा हुआ।

इस दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह को राज्यसभा से सस्पेंड (Sanjay Singh Suspended From Rajya Sabha) कर दिया गया। संजय सिंह को शेष बचे पूरे मानसून सत्र के लिए राज्यसभा से Suspend किया गया है।

मणिपुर हिंसा पर विस्तार से चर्चा कराने की मांग

दरअसल राज्यसभा में विपक्ष के अधिकांश सांसद मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) पर विस्तार से चर्चा कराने की मांग कर रहे थे। विपक्ष का कहना है कि प्रश्नकाल समेत राज्यसभा की सारी कार्रवाई को रद्द करते हुए सर्वप्रथम मणिपुर हिंसा पर विस्तार से चर्चा की जाए।

संजय सिंह को मिली सभापति की चेतावनी

हालांकि भारी हंगामे के बीच सभापति ने राज्यसभा में प्रश्नकाल शुरू कराया। प्रश्नकाल के अभी चार उत्तर ही दिए जा सके थे कि मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर संजय सिंह नारेबाजी करते हुए सभापति के आसन के समीप जा पहुंचे।

सभापति द्वारा चेतावनी देने के बावजूद संजय सिंह (Sanjay Singh) अपने स्थान पर नहीं गए और मणिपुर हिंसा पर चर्चा कराए जाने की मांग और नारेबाजी करते रहे।

- Advertisement -
sikkim-ad

संजय सिंह को निलंबित करने की मांग

इस बीच नेता सदन पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने सभापति से निवेदन किया कि संजय सिंह को उनके इस व्यवहार के लिए सदन से निलंबित कर दिया जाए। गोयल ने इस संबंध में एक प्रस्ताव भी सभापति को दिया।

राज्यसभा के सभापति ने इस प्रस्ताव पर सदन के सदस्यों की राय लेने के बाद संजय सिंह (Sanjay Singh) को शेष बचे मानसून सत्र के लिए सदन से निलंबित कर दिया।

Share This Article