रांची: नगड़ी थाना क्षेत्र की एक नाबालिग (Minor) ने गांव के युवक पर यौन शोषण (Sexual Abuse) का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है।
प्राथमिकी (FIR) दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी दीपेश कुमार (19वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पीड़िता ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि दो साल पहले जब वह सातवीं कक्षा में पढ़ती थी तभी दीपेश ने उससे दोस्ती कर ली।
कुछ दिन बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध (Physical Relation) बनाने लगा। कुछ दिनों से दीपेश बातचीत बंद कर दूरी बनाने लगा और शादी करने से इनकार कर दिया।