हजारीबाग में गैस सिलेंडर चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार, 6 सिलेंडर बरामद

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: कोर्रा थाना की पुलिस ने गैस दुकानों से गैस सिलेंडर चोरी (Gas Cylinder Theft) करने वाले अपराधी को गिरफ्तार (Arrested) किया है।

उसके पास से विभिन्न दुकानों से चोरी (Stealing From Shops) किए गए छह गैस सिलेंडर भी बरामद किए गए हैं।

आरोपी (Accused) दीपूगढ़ा निवासी हेमंत तलापत्र है। थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि पिछले 15 दिनों से गैस दुकानों से गैस सिलेंडर चोरी (Gas Cylinder Theft) होने की सूचना लगातार प्राप्त हो रही थी।

सीसीटीवी कैमरे की मदद से त्वरित कार्रवाई

कृष्णापुरी तालाब के पास से एक गैस दुकानदार द्वारा कोर्रा थाना को गैस सिलेंडर चोरी (Gas Cylinder Theft) होने से संबंधित सूचित किया गया।

जिस पर कोरी थाना कांड सं0-221/ 22 दर्ज किया गया। इस मामले की जांच शुरू की।

- Advertisement -
sikkim-ad

CCTV कैमरे की मदद से त्वरित कार्रवाई करते हुए चोर की पहचान दीपूगड़ा निवासी हेमंत तलापत्रो के रूप में की गई।

इससे पूछताछ करने के उपरांत उसके निशानदेही पर कुल 6 गैस सिलेंडर व एक स्कूटी (6 Gas Cylinders and One Scooty) बरामद किया गया, जो शहर के विभिन्न दुकान से स्कूटी के माध्यम से वह चोरी करता था।

Share This Article