पलामू में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई

Digital News
1 Min Read
#image_title

मेदिनीनगर: जिला खनन पदाधिकारी (Mining Officer) आनंद कुमार ने शुक्रवार को बकोरिया एवं सतबरवा थाना पुलिस बल (Police Force) के साथ इलाके में अवैध पत्थर एवं मार्बल खनन स्थल पर पहुंच छापेमारी (Raid) की।

इस दौरान पत्थर एवं मार्बल (Stone and Marble) को जब्त किया। साथ ही अवैध खनन (Illegal Mining) के लिए बनाए गए गड्डे को स्टोन डस्ट JCB से भरवाया एवं अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज (FIR) करवाई। यह जानकारी जिला खनन पदाधिकारी ने दी है।

Share This Article