नई दिल्ली: फिल्म एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) को दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात निधन हो गया। सतीश कौशिक के मौत के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
इसी बीच सतीश कौशिक की मौत के मामले (Satish Kaushik Death Case) में एक महिला ने सनसनीखेज दावा किया है। न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक, महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर कहा कि उसके पति ने कथित तौर पर 15 करोड़ रुपये के लिए कौशिक की हत्या कर दी।
महिला ने दिल्ली पुलिस आयुक्त के कार्यालय में दर्ज शिकायत में यह दावा किया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि कौशिक पैसे वापस मांग रहा था, जिसे उसका पति चुकाना नहीं चाहता था। उसने आरोप लगाया कि कौशिक की कुछ दवाइयों से हत्या (Murder) की गई थी जो उसके पति द्वारा व्यवस्थित की गई थी।
पुलिस का फार्म हाउस से बरामद हुई है कुछ दवाइयां
इससे पहले शनिवार को, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा था कि उन्होंने दिल्ली के फार्महाउस से कुछ ‘दवाएं’ बरामद की हैं, जहां 66 वर्षीय अभिनेता अपनी मृत्यु से पहले एक पार्टी में शामिल हुए थे।
कथित तौर पर उनका कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) के कारण निधन हुआ। महिला द्वारा दायर की गई शिकायत की प्रति देखने के बाद न्यूज एजेंसी IANS ने भी उससे बात की, जिसने कहा कि यह एक सुनियोजित हत्या थी।
अभिनेता और महिला के पति अक्सर मिलते थे दुबई में
महिला ने दावा किया कि उसने 13 मार्च, 2019 को व्यवसायी से शादी की थी। उसे सतीश कौशिक से उसके पति ने मिलवाया था और दिवंगत अभिनेता उनसे भारत और दुबई में नियमित रूप से मिलते थे।
उसने दावा किया कि 23 अगस्त, 2022 को कौशिक दुबई (Dubai) में उनके घर आए थे और उसके पति से 15 करोड़ रुपये की मांग की थी।
दोनों के बीच हुई थी पैसों को लेकर बहस
शिकायत में महिला ने कहा- मैं ड्राइंग रूम (Drawing Room) में मौजूद थी जहां कौशिक और मेरे पति दोनों बहस में उलझे हुए थे। कौशिक कह रहे थे कि उसे पैसों की सख्त जरूरत है।
तीन साल हो गए हैं जब उसने मेरे पति को निवेश के उद्देश्य से 15 करोड़ रुपये दिए। कौशिक ने यह भी कहा कि न तो कोई निवेश किया गया और न ही उनका पैसा लौटाया गया, जिसके लिए वह ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
महिला ने अपने पति के ड्रग्स कारोबार का भी किया भांडा फोड़
उन्होंने दुबई में एक पार्टी में ली गई व्यवसायी और कौशिक की तस्वीर भी साझा की। महिला का आरोप है कि पार्टी में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Underworld Don Dawood Ibrahim) का बेटा भी मौजूद था। शिकायत में यह भी कहा गया है कि उसका पति कई तरह के ड्रग्स का कारोबार करता है।
मेरे पति ने कौशिक से वादा किया था कि वह जल्द ही पैसे चुका देंगे। जब मैंने अपने पति से पूछा कि मामला क्या है, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कौशिक के पैसे को कोविड महामारी (Covid andemic) के दौरान खो दिया। मेरे पति ने कहा कि वह कौशिक से छुटकारा पाने की योजना बना रहे हैं।
शिकायत में कहा गया है कि पैसे को लेकर 24 अगस्त 2022 को व्यवसायी की कौशिक से तीखी नोकझोंक हुई थी। महिला ने दावा किया कि उसके पति ने कौशिक से कहा कि भुगतान पहले ही कर दिया गया था, इसलिए इसका कोई सबूत नहीं है, लेकिन वह इसे चुकाने के लिए तैयार है, जिसके लिए उसे समय चाहिए।
साजिश के तहत की गई हत्या
शिकायत में महिला ने कहा, ‘फिर मैंने कौशिक को मेरे पति को यह कहते हुए सुना कि उन्होंने उन्हें एक प्रॉमिसरी नोट (Promissory Note) दिया था। अब मैंने कौशिक के निधन की खबर पढ़ी।
मुझे पूरा शक है कि यह मेरे पति ही थे जिन्होंने अपने साथियों के साथ साजिश रची और कौशिक को नशीला पदार्थ (Alcoholic Substance) देकर मार डाला ताकि उन्हें पैसे वापस न करने पड़ें।
हालांकि फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की। सूत्रों के मुताबिक फार्महाउस (Farm House) पर हुई पार्टी में शामिल हुए 25 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।