कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एडिनोवायरस (Adenovirus) से बच्चों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा। इसे लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग (State Health Department) की ओर से एक चिंताजनक जानकारी साझा की गई है।
बताया गया है कि बुधवार रात तक एक महीने में 12 बच्चों की मौत Adenovirus से हो चुकी है। हालांकि इनमें से आठ बच्चों में कोमोरबिडिटी (Comorbidity) की समस्या भी थी। यानी सांस लेने में तकलीफ के साथ सर्दी-खांसी और बुखार जनित अन्य लक्षण थे। इनकी उम्र नवजात से दो साल के बीच थी।
5213 बच्चों में संक्रमण की पुष्टि हुई
इतना ही नहीं पिछले एक महीने में 5213 बच्चों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जो विभिन्न अस्पतालों (Various Hospitals) में भर्ती हैं।
राज्य के 121 अस्पतालों में पांच हजार बेड बच्चों के लिए Alloted रखे गए हैं, जिनमें सर्दी-खांसी, बुखार जैसे एडिनोवायरस संक्रमण के लक्षणों वाले बच्चों को भर्ती किया जा रहा है।
राज्य में संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि 600 चाइल्ड स्पेशलिस्ट को चिकित्सा के लिए लगाया गया है। 2500 SNCU , 654 पीडियाट्रिक ICU, 120 PCU तैयार किए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि वायरल संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। राज्य में संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है। घबराने की कोई बात नहीं है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में Adenovirus की वजह से बच्चों की लगातार हो रही मौत की वजह से दहशत का माहौल बना हुआ है।