रांची: राज्य (State) में अपराध से जुड़े लंबित मामलों की समीक्षा 13 दिसंबर को ADG अभियान संजय आनंदराव लाठकर करेंगे। इसको लेकर सभी रेंज के DIG, SSP और SP को पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) की ओर से पत्र भेजा गया है।
बताया गया कि केस की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से की जायेगी। साथ ही समीक्षा के दौरान लंबित मामलों की रिपोर्ट (Report) भी सभी जिलों से मांगी गयी है।
समीक्षा बैठक को लेकर सभी रेंज DIG SSP और SP तैयारी में जुटे हुए हैं।