बिल्डिंग से गिरकर एयर होस्टेस की मौत, हत्या के आरोप में बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

कंपनी में काम करने के दौरान अर्चना और केरल (Kerala) के रहने वाले आदेश की मुलाकात हुई थी

News Update
3 Min Read

नई दिल्ली: बेंगलुरु (Bangalore) में एक Building की 4th Floor की Balcony से गिरकर एक Air Hostess की मौत हो गई। घटना शुक्रवार-शनिवार के रात की बताई जा रही है।

इस Air Hostess का नाम अर्चना धीमान (Archana Dhiman) है। मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या (Murder) का मामला दर्ज किया गया है।

बिल्डिंग से गिरकर एयर होस्टेस की मौत, हत्या के आरोप में बॉयफ्रेंड गिरफ्तार Air hostess falls to death from building, boyfriend arrested for murder

दोनों के बीच काफी दिनों से चल रही थी लड़ाई

मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) में दावा किया जा रहा है कि Air Hostess अपने Boy Friend से मिलने दुबई से बेंगलुरु (Dubai to Bangalore) आई हुई थी।

पुलिस ने बताया कि अर्चना अपने Boy Friend आदेश के साथ कोरोमंगला (Koromangala) इलाके के एक Flat में रहती थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

दोनों की मुलाकात एक कंपनी में काम करने के दौरान हुई थी। तभी से दोनों एक साथ ही रहते थे। पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच किसी बात को लेकर लगातार लड़ाई चल रही थी।

प्रेमी का दावा पैर फिसलने से गिरी नीचे

पूछताछ के दौरान अर्चना के Boy फ्रेंड आदेश ने Police को बताया कि घटना से पहले दोनों ने साथ बैठकर शराब (Alcohol) पी थी।

इसके बाद अर्चना का पैर फिसल गया जिससे वो Balcony से नीचे गिर गई, हालांकि पुलिस ने इस मामले में हत्या (Murder) का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल पुलिस अर्चना की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report) का इंतजार कर रही है।

बिल्डिंग से गिरकर एयर होस्टेस की मौत, हत्या के आरोप में बॉयफ्रेंड गिरफ्तार Air hostess falls to death from building, boyfriend arrested for murder

CCTV फुटेज खंगाल रही है पुलिस

वहीं मामले में संबंध में DCP CK बाबू ने बताया कि सूचना मिली थी कि देर रात दोनों के बीच मारपीट हुई थी। इसके बाद एयर होस्टेस ने Apartment से छलांग लगा दी। उन्होंने कहा, “हम अपार्टमेंट (Apartment) और उसके आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रहे हैं।”

बिल्डिंग से गिरकर एयर होस्टेस की मौत, हत्या के आरोप में बॉयफ्रेंड गिरफ्तार Air hostess falls to death from building, boyfriend arrested for murder

हिमाचल की रहने वाली थी अर्चना धीमान

मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) के मुताबिक, अर्चना धीमान हिमाचल (Himachal) की रहने वाली थी। कंपनी में काम करने के दौरान अर्चना और केरल (Kerala) के रहने वाले आदेश की मुलाकात हुई थी।

पहले तो दोनों के बीच दोस्ती हुई, फिर दोनों का रिश्ता प्यार (Love) में बदल गया। आदेश बेंगलुरु (Bangalore) में एक निजी कंपनी में ऑर्डर टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है।

TAGGED:
Share This Article