रांची/नई दिल्ली: देशभर के की हिस्सों में 5G सर्विस लॉन्च हो चुकी है। 5G सर्विस के लॉन्च होते ही टेलीकॉम कंपनियां (Telecom Companies) हर शहर तक 5G सर्विस पहुंचाने की कोशिश में जुटी है।
इसी दौरान भारत की अग्रणी टेलिकम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर (Leading Telecommunication Service Provider) भारती Airtel ने आज 13 जनवरी को रांची और जमशेदपुर में अपनी अत्याधुनिक 5G सेवाओं के शुरू करने की घोषणा की।
जैसे-जैसे कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण और रोल आउट पूरा कर रही है, Airtel 5G प्लस सेवाएं चरणबद्ध तरीके से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी।
बता दें 5G सपोर्ट डिवाइस वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के तेज Airtel 5G प्लस नेटवर्क का उपयोग तब तक कर सकते हैं जब तक कि Roll Out अधिक व्यापक न हो जाएं।
Airtel 5G सेवाएं वर्तमान में इन शहरों में निम्न स्थानों पर उपलब्ध हैं। कंपनी आनेवाले समय में पूरे राज्य में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अपने नेटवर्क का विस्तार करेगी।
रांची
रांची रेलवे स्टेशन, मेन रोड, फिरायालाल चौक, लालपुर, हिनू चौक, हरमू, पिस्का मोड़, कांटा टोली, दीपा टोली, खेलगांव, बूटी मोड़, राजेंद्र चौक
जमशेदपुर
साकची मार्केट, बिष्टुपुर, टेल्को कॉलोनी, टाटानगर रेलवे स्टेशन, सोनारी, मानगो-डिमना रोड, कदमा, PM मॉल, भुवनेश्वरी मंदिर एरिया
लॉन्च के अवसर पर बोलते हुए अनुपम अरोरा, सीईओ बिहार-झारखंड एंड ओडिशा, (CEO Bihar-Jharkhand & Odisha) भारती Airtel ने कहा, मैं रांची और जमशेदपुर में एयरटेल 5G प्लस के लॉन्च की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं।
Airtel के ग्राहक अब मौजूदा 4जी स्पीड से 20-30 गुना अधिक तक की गति के साथ एक अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं।
हम पूरे शहर में इसका विस्तार करने की प्रक्रिया में हैं, जो हमारे ग्राहकों को गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और HD वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी गतिविधियों के लिए सुपरफास्ट एक्सेस (Superfast Access) प्रदान करेगा।
5जी सर्विस आने से मिलेंगे ये फायदे
संपूर्ण एयरटेल सर्विस पोर्टफोलियो (Airtel Service Portfolio) को Airtel 5G प्लस का लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त, यह HD वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टिपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और अन्य गतिविधियों के लिए अविश्वसनीय रूप से तेज एक्सेस सक्षम करेगा।
इस लॉन्च के परिणामस्वरूप, Airtel 5G plus भारत में मोबिलिटी, लॉजिस्टिक्स, मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थकेयर, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।
5G स्पीड से बदलेगी जीवन
बीते एक वर्ष में विभिन्न प्रकार के उन बेहद असरकारक उपयोग के मामलों में Airtel ने 5G की अपनी क्षमता प्रदर्शित की है, जो हमारे व्यक्तिगत जीवन और बिजनेस करने के तरीके दोनों को बदल देंगे।
हैदराबाद में भारत के पहले लाइव 5G नेटवर्क, भारत के खेल को बदलने वाले ऐसे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच का 5G पावर्ड होलोग्राम, जो उस समय खेला गया, जब उसकी TV कवरेज नहीं हुई थी, भारत की पहली 5G कनेक्टेड एम्बुलेंस का निर्माण और कारखाने की उत्पादकता बढ़ाने के लिए बॉश (Bosch) के परिसर में भारत का पहला निजी 5G नेटवर्क स्थापित करना, हर जगह Airtel 5G इनोवेशन के मामले में आगे रहा है।