मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) में रविवार को एक और बड़ा भूचाल आया और तेजी से बदलते घटनाक्रम में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) तोड़कर अपने समर्थकों के साथ शिव सेना-भारतीय जनता पार्टी गठबंधन सरकार (Shiv Sena-Bharatiya Janata Party coalition government) में शामिल हो गए।
उन्होंने दोपहर बाद उपमुख्यमंत्री पद की शपथ (Oath of Deputy Chief Minister) ली।
इससे पहले पवार ने आज सुबह तीन दर्जन से अधिक अपने समर्थक राकांपा विधायकों की बैठक बुलाई जिसमें राजनीतिक भविष्य की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
तीसरी बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली
बैठक के तुरंत बाद, पवार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस (Devendra Fadnavis) को समर्थन पत्र सौंपने के लिए राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे और कुछ ही देर बाद उन्होंने मौजूदा विधानसभा के कार्यकाल में तीसरी बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।