मेदिनीनगर: मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (MMCH) में अनियमितता के खिलाफ आजसू का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय सचिव (Delegation Central Secretary) सतीश कुमार के नेतृत्व (Leadership) में सोमवार को उपायुक्त A Dodde से मिला और एक ज्ञापन सौंपा।
सतीश कुमार ने कहा….
सतीश कुमार ने बताया कि MMCH प्रमंडल में एक मात्र चिकित्सा संस्थान (Medical Institute) है। अधिकांश लोग इसी अस्पताल (Hospital) पर अपनी चिकित्सा व्यवस्था के लिए निर्भर हैं।
मगर लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है। यहां बायोमेट्रिक (Biometric) द्वारा सभी की उपस्थिति दर्ज होती है, लेकिन चिकित्सक (Doctor) सप्ताह में एक बार ही बायोमेट्रिक से उपस्थिति दर्ज कराते हैं। बेधड़क निजी प्रैक्टिस में लगे रहते हैं।
रोस्टर के अनुसार ड्यूटी (Duty) बटती है। तीन चिकित्सकों की रात में ड्यूटी लगती है। केवल एक डॉक्टर ही उपलब्ध रहते हैं।
उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि उच्च स्तरीय जांच (High Level Investigation) करा कर इस अनियमितता पर तत्काल रोक लगाई जाए। ताकि यहां के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।