अखिलेश यादव दो दिवसीय दौरे पर तेलंगाना जाएंगे

Digital News
1 Min Read

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मंगलवार से दो दिवसीय तेलंगाना (Telangana) राज्य के दौरे पर जाएंगे। यह जानकारी सोमवार को पार्टी की ओर से दी गई है।

सपा के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट (Twitter Account) से ट्वीट कर SP अध्यक्ष अखिलेश यादव के दो दिवसीय तेलंगाना प्रदेश के दौरे की जानकारी दी गई है। बताया गया है कि SP अध्यक्ष 17 और 18 जनवरी 2023 को दो दिवसीय तेलंगाना प्रदेश के दौरे पर रहेंगे।

अखिलेश यादव दो दिवसीय दौरे पर तेलंगाना जाएंगे

 

दोनों के बीच अक्सर मुलाकात का दौर पर जारी

उल्लेखनीय है कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K. Chandrasekhar Rao) और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के सियासी विचार काफी मिलते-जुलते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

दोनों नेता आने वाले लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर तीसरे मोर्चा बनाकर ADA की सरकार से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में है। इसको लेकर दोनों के बीच अक्सर मुलाकात का दौर पर जारी है। अखिलेश यादव का दो दिवसीय तेलंगाना दौरा इसी का हिस्सा माना जा रहा है। इससे पूर्व दिल्ली में TRS के कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर भी अखिलेश यादव ने TRS प्रमुख के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात की थी।

Share This Article