यूक्रेन के प्रमुख शहर की ओर जाने वाले सभी पुल क्षतिग्रस्त

News Aroma Media
2 Min Read

कीव: यूक्रेन (Ukraine) के प्रमुख शहर सेवेरोडनेत्स्क की ओर जाने वाले सभी पुलों को नष्ट कर दिया गया है। इसकी जानकारी देश के एक शीर्ष अधिकारी ने दी।

BBC की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट (Social media post) में, लुगांस्क के गवर्नर सेरही हैदई ने कहा कि सेवेरोडनेत्स्क में सभी तीन पुलों को नष्ट कर दिया गया है। जिसके चलते शहर के निवासियों को बेहद कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।

कई हफ्तों से सेवेरोडनेट्स्क में भयंकर गोलाबारी हो रही है। दरअसल, रूस यूक्रेन के पूरे पूर्वी हिस्से पर कब्जा करना चाहते है, सेवेरोडनेट्स्क भी उनके निशाने पर है।

सेवेरोडनेत्स्क का 70 प्रतिशत हिस्सा अब रूसी नियंत्रण में

अगर सेवेरोडोनेत्स्क (Severodonetsk) और पास के शहर लिसिचन्स्क पर कब्जा हो जाता है, तो रूस की राजधानी मॉस्को को पूरे लुहान्स्क क्षेत्र का नियंत्रण मिल जाएगा।

हैदई ने कहा कि आपूर्ति पहुंचाना और नागरिकों को निकालना अब असंभव लग रहा है, क्योंकि शहर को एक तरह से अलग कर दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

BBC ने रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि सेवेरोडनेत्स्क का 70 प्रतिशत हिस्सा अब रूसी नियंत्रण में है।

इससे पहले, राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने कहा था कि शहर में यूक्रेनी सैनिक जमीन की हर एक इंच के लिए रूसी सेना से लड़ रहे है।

Share This Article