दूसरी बार अंबानी की बहू श्‍लोका बनेगी मां, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आईं नजर

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने हेवी ज्वेलरी (Heavy Jewelry) भी कैरी किया हुआ है। साथ ही मीडिया को पोज देते हुए वह अपना बेबी बंप भी Flaunt करते नजर आ रही हैं। यह कपल एक साथ काफी खुश दिखाई दे रहा

News Desk
2 Min Read
#image_title

मुंबई : India के टॉप बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) इन दिनों अपनी कल्चरल सेंटर (Cultural Center) की ओपनिंग पार्टी (Opening Party) को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है।

उनके इस Event में Bollywood के कई दिग्गज कलाकारों का भी मेला लगा। फिल्मी जगत के सितारों ने इस पार्टी में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाकर इस शाम में चार-चांद लगा दिया।

अब इसी पार्टी के दौरान अंबानी परिवार (Ambani Family) के बड़े बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका अंबानी (Shloka Ambani) भी नजर आए। श्लोका की तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह एक बार फिर मां बनने वाली हैं।

दूसरी बार अंबानी की बहू श्‍लोका बनेगी मां, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आईं नजर- Ambani's daughter-in-law Shloka will become mother for the second time, was seen flaunting baby bump
आने वाला है एक और नया मेहमान

हाल ही में, आकाश अंबानी और श्लोका मेहता (Shloka Mehta) का Video तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यह कपल एक-दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। पृथ्वी अंबानी (Prithvi Ambani) के बाद अब उनके परिवार में एक और नया मेहमान आने वाला है।

दोनों की इस Video को सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिल रहा है। एक User ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘दोनों को बहुत-बहुत बधाई।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अंबानी परिवार (Ambani Family) में एक और नए सदस्य के स्वागत की तैयारी हो रही हैं।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘दोनों को बहुत-बहुत बधाई।’

- Advertisement -
sikkim-ad

दूसरी बार अंबानी की बहू श्‍लोका बनेगी मां, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आईं नजर- Ambani's daughter-in-law Shloka will become mother for the second time, was seen flaunting baby bump

सोशल मीडिया पर Video वायरल

आपको बता दें कि Social Media पर वायरल इस Video में आकाश अंबानी (Akash Ambani) हरे रंग के कुर्ते में हैं और उनकी पत्नी श्लोका ने एक खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है ।

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने हेवी ज्वेलरी (Heavy Jewelry) भी कैरी किया हुआ है। साथ ही मीडिया को पोज देते हुए वह अपना बेबी बंप भी Flaunt करते नजर आ रही हैं। यह कपल एक साथ काफी खुश दिखाई दे रहा है।

दूसरी बार अंबानी की बहू श्‍लोका बनेगी मां, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आईं नजर- Ambani's daughter-in-law Shloka will become mother for the second time, was seen flaunting baby bump

Share This Article