हजारीबाग में अंजुमन इस्लामिया ने SP को सौंपा ज्ञापन

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: अन्जुमन इस्लामिया और दारूल कज़ा का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को SP चौथे मनोज रतन (Manoj Ratan) से उनके कार्यालय में मिला।

इस अवसर पर सदस्यों ने SP को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी और आवश्यक कानूनी कारवाई (legal action) की मांग की गई है।

कहा की पैगंबर साहब के बारे दिए गए आपतिजनक बयान के कारण दुनिया भर के मुसलमानों की भवना को ठेस पहुंची है।

प्रतिनिधिमंडल में अन्जुमन इस्लामिया (Anjuman Islamia) के मो. शकील बिहारी, इरफान अहमद काजू, शहर काजी व पेशे इमाम जामा मस्जिद मुफ्ती अब्दुल जलील सादी, इमाम मदीना मस्जिद हाफिज़ सहित रफत इमाम, इंतिख्वाब आलम, माहताब आलम आदि शामिल थे।

Categories
Share This Article