कोडरमा: जिले के सतगावां प्रखंड के साप्ताहिक हाट मैदान (Weekly Market) में शनिवार को डीईजीएस कंप्यूटर सेंटर (DEGS Computer Center) का उद्घाटन केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, कोडरमा उपायुक्त आदित्य रंजन, जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, प्रखंड प्रमुख ललिता देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन (Inauguration) किया।
केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कंप्यूटर सेंटर (Computer Center) खोलने से यहां की बच्चों को और खासकर बच्चियों की बहुत सुविधा हुई है। सेंटर के खुलने से बच्चों में कौशल विकास (Skill Development) होगा और इससे रोजगार का अवसर प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति सजग रहें और स्वच्छ भारत बनाने में सहयोग करें
उपायुक्त ने आयोजित स्थल हाट मैदान के सौंदर्यीकरण (beautification) एवं पेवर ब्लॉक (paver block) लगाने को लेकर निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और पर्यावरण (Cleanliness and Environment) के प्रति सजग रहें और स्वच्छ भारत बनाने में सहयोग करें।
जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि सतगावां प्रखंड में कंप्यूटर सेंटर खोले जाने से यहां के बच्चे बच्चियां एवं अन्य लोग भी इससे लाभ लें और खासकर के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी इस सेंटर में आकर सीखें। इसके पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं ने करचैता मोड़ पर केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी के आगमन पर स्वागत किया।
कार्यक्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी वैद्यनाथ उरांव, थाना प्रभारी आनंद शाह, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राजू रजक, राजकुमार यादव, विजय सिंह, जयशंकर प्रसाद, विनोद कुमार यादव, मनोज चौधरी, विनोद यादव, नरेश यादव, अनिल यादव, अमर कुमार, सदानंद यादव मौजूद थे।