फ्रांस में अन्नू कपूर का निजी सामान, नकदी चोरी

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई: अभिनेता व गायक अन्नू कपूर (Annu Kapoor) का फ्रांस के दौरे के दौरान एक बैग, क्रेडिट कार्ड और नकदी सहित निजी सामान चोरी हो गया।

उन्होंने इंस्टाग्राम (Instagram) पर देश की यात्रा करने वाले अपने प्रशंसकों को चेतावनी दी। इंस्टाग्राम पर साझा की गई एक क्लिप में उन्होंने कहा, पेरिस में प्रादा का बैग चोरी करके ले गए, बैग में यूरो था, साथ ही मेरा आईपैड, डायरी, क्रेडिट कार्ड था।

चोर सब कुछ चोरी करके ले गए। आप सभी जब फ्रांस (France) में आएं तो अपनी चीजों को सुरक्षित रखते हुए आईएगा। यहां पर एक नंबर के जेब कटे और चोर लोग हैं।

उन्होंने आगे बताया, मैं पेरिस (Paris) में जाकर पुलिस स्टेशन में शिकायत करूंगा, यहां के रेलवे विभाग ने मेरा सपोर्ट किया और बोले की वे आपके साथ हैं।

Share This Article