मुंबई: अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़ी खबरें अक्सर सुर्खियों में छाई रहती है। दोनों की जोड़ी को फैंस भी खूब पसंद करते हैं। हालांकि इस बार दोनों किसी और ही वजह से सुर्खियों में हैं।
खबरें सामने आ रही है कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने एक नया किराया का घर (Rental House) लिया है। जी हां अनुष्का और विराट ने हाल ही में नया किराए का घर लिया है इसके अलावा खबर मिली है कि दोनों नए घर की भी प्लानिंग (Planning) कर रहे हैं।
महीने का किराया 2.76 लाख रुपये
अब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी नए घर लेने वाले सेलेब्स (celebs) की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। दोनों ने किराए का घर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली ने जूहू (Juhu) में 1650 स्क्वायर फीट (square feet) के फ्लैट के लिए 7.50 लाख रुपये जमा किए हैं।
इस घर का महीने का किराया 2.76 लाख रुपये है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि जिस फ्लैट (Flat) को विराट और अनुष्का ने किराए पर लिया है, वो पूर्व क्रिकेटर (Former Cricketer) समरजीत सिंह गायकवाड (Samarjit Singh Gaikwad) का है, जो बड़ौदा के शाही परिवार के वंशज भी हैं।
करोना काल के दौरान अलीबाग में रह रहे थे विराट और अनुष्का
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोरोना काल के दौरान विराट और अनुष्का अलीबाग (Alibaug) में रह रहे थे। वह जगह दोनों को इतनी पसंद आ गई कि उन्होंने यहां घर खरीदने का मन बना लिया।
इसके लिए उन्होंने संबंधित व्यक्ति से बात की और घर का डेकोर (Decor) तय किया। चार बीएचके (4 BHK) वाले इस फ्लैट की कीमत 10.05 करोड़ रुपये है।
इस घर में चार बेडरूम्स (4 Bedrooms) के साथ दो बंद कार गैराज, 4 पाउडर रूम (Powder Room) के साथ चार बाथरूम (Bathroom) भी हैं।
एक छत है, बाहर बैठकर खाने की भी व्यवस्था है, इसके अलावा प्राइवेट पूल (Private Pool) और बहुत सारी खुली जगह के साथ स्टाफ क्वॉर्टर्स (Staff Quarters) भी है। यह घर 14 से 18 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा।
दोनों के पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी
बता दें कि कपल के पास दिल्ली से सटे गुरुग्राम (Gurugram) में भी एक बंगला है जिसकी कीमत 80 करोड़ रुपये है। इसके अलवा मुंबई में विराट-अनुष्का के पास एक अपार्टमेंट (Apartment) है जिसकी कीमत करीब 34 करोड़ रुपये है।
मुंबई के वर्सोवा (Versova) में भी दोनों की एक प्रॉपर्टी है। यह एक 3 बीएचके फ्लैट है जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपए है। जब विराट कोहली मुंबई आए थे तब वह इसमें रहा करते थे। हालांकि शादी के बाद उन्होंने इस फ्लैट को छोड़ दिया था।
सिर्फ फ्लैट्स या अपार्टमेंट्स ही नहीं, कई शहरों में विराट कोहली के रेस्टोरेंट्स (Restaurants) भी हैं। वहीं अनुष्का शर्मा ने भी लगभग 36 करोड़ रुपए का पर्सनल इन्वेस्टमेंट (Personal Investment) किया है। इसके अलावा देशभर के कई शहरों में उनके मल्टीपल रियल-एस्टेट प्रॉपर्टीज (Multiple real-estate Properties) हैं।