Ather E-scooters : E-स्कूटर (E-scooter) के दीवानों के लिए एक खास खबर है। एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अपने लाइनअप में एक नहीं बल्कि तीन नए स्कूटर लांच किये हैं।
जिसें एक 450S और दो 450X के वेरिएंट शामिल हैं। चलिए Ather 450 की तीनों मॉडल्स के बारे में जाने।
Ather लाइन अप में बदलाव
नए बदलाव में पहले जैसी डिजाइन और लुक आपको देखने को मिलेगा। पहले की तरह इसमें एलईडी हेडलाइट और हैंडलबार काउल (LED Headlight and Handlebar Cowl) पर लगे टर्न इंडिकेटर्स मिलेगा।
यहां तक कि इसकी Bodywork भी नए 450S और 450X के समान ही Compact है। हालांकि Side look में थोड़े बदलाव को देखकर आप बदलाव देख सकते हैं। जो काफी अक्रामक अपील देती है।
Ather 450 के तीनों वेरिएंट में अंतर
बैटरी पैक और रेंज में आप भिन्नता पाएंगे। Aether ने 450S को 5.4kW (पीक पावर) मोटर से जुड़ी 2.9kWh बैटरी से लैस किया है।
इसमें Maximum 115 km की रेंज और 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड (तीनों मॉडल के लिए समान) मिलती है। Ather 450S को दो बैटरी विकल्प मिलते हैं, जिसमें 2.9kWh और 3.7kWh शामिल हैं।
छोटी बैटरी (Small battery) 111 किमी की रेंज देने का दावा करती है और बड़ी यूनिट 150 किमी की रेंज देती है। हालांकि, दोनों केवल 6.4kW मोटर द्वारा संचालित हैं।
Ather 450 की कीमत
Ather 450S Price की बात करें तो इसकी Ex-Showroomकीमत 1,29,999 से शुरू है जबकि 450X (2.9kWh) और 450X (3.7kWh) की कीमत क्रमश: 1,38,000 और 1,44,921 (सभी एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है।
चार्जिंग टाइम
450S और 450X (2.9kWh) के लिए चार्जिंग (Charging) समय आठ घंटे और 36 मिनट है जबकि 450X (3.7kWh) के लिए चार्जिंग समय पांच घंटे और 45 मिनट है।