नई दिल्ली: उमेश पाल अपहरण मामले (Umesh Pal Kidnapping Case) में उम्रकैद की सजा मिलने के बाद माफिया अतीक अहमद (Ateek Ahmed) को गुजरात (Gujarat) की साबरमती जेल (Sabarmati Jail) में शिफ्ट कर दिया गया है।
UP पुलिस ने इस मामले में हाल ही में Sabarmati Jail जाकर उससे पूछताछ भी की है। यूपी पुलिस अतीक को एक बार फिर प्रयागराज (Prayagraj) ला सकती है। अब साबरमती जेल में भी अतीक अहमद को शिफ्ट करने की तैयारी शुरू हो चुकी है।
सूत्रों का कहना है कि UP पुलिस जल्द ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अर्जी दाखिल कर अतीक अहमद को शिफ्ट करने की मांग कर सकती है। माना जा रहा है कि अतीक अहमद को दिल्ली (Delhi) की तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जा सकता है।
साल 2019 में किया गया था अलग जेल में शिफ्ट
बता दें कि 2019 में देवरिया की जेल से अतीक अहमद को Sabarmati की जेल में शिफ्ट किया गया था। दरअसल जब अतीक अहमद देवरिया की जेल में बंद था तब मोहित जायसवाल (Mohit Jaiswal) नाम के एक बिजनेसमैन (Businessman) को जमकर पीटा गया था।
जमीन से जुड़े एक मामले में पहले उसे अगवा किया गया फिर किसी तरह उसे देवरिया जेल (Deoria Jail) लाया गया। इसी जेल में अतीक पहले से बंद था। अतीक के गुंडों ने उससे करोड़ों रुपये की जमीन के कागजात पर हस्ताक्षर (Signature) भी करवा लिए थे।
इसी घटना के बाद अतीक को साबरमती जेल में शिफ्ट किया गया था। अब उसे उमेश पाल मर्डर केस में प्रयागराज कोर्ट (Prayagraj Court) लाया गया था। उसे सजा सुनाए जाने के बाद वापस साबरमती जेल भेज दिया गया।
जेल में रची थी उमेश पाल की हत्या की साजिश
सूत्रों का कहना है कि अतीक अहमद (Ateek Ahmed) को लेकर तिहाड़ जेल में शिफ्ट करने को लेकर UP पुलिस सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अर्जी दाखिल कर सकती है।
UP Police का कहना है कि अतीक अहमद ने साबरमती जेल (Sabarmati Jail) में रहते हुए ही उमेश पाल की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस इसी को आधार बनाकर जेल बदलने की मांग कर सकती है। पुलिस ने अतीक अहमद के खिलाफ कई और सबूत भी इकट्ठा किए हैं।
जेल में कैदियों को करता है सपोर्ट
बता दें कि साबरमती जेल (Sabarmati Jail) में कुछ समय पहले हुई छापेमारी (Raid) के दौरान 40 पैकेट गांजा बरामद किया गया था। इस जेल पर कई बार कैदियों को सपोर्ट करने के आरोप लगे हैं।
वहीं इस जेल में मोबाइल, कैमरा, सुरंग खोदने जैसे मामले भी सामने आ चुके हैं। इस जेल में यासिन भटकल, फजलू रहमान (Fazlu Rehman), सफदर नागोरी जैसे बड़े अपराधी भी शामिल