ATS स्पेशल कोर्ट ने शिवेंद्र के खिलाफ तय किया आरोप, गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के…

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : मंगलवार को गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव (Aman Srivastava) के अपराध में शामिल बिहार के बेगूसराय के कुमार शिवेंद्र उर्फ शिव शर्मा के खिलाफ एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड(ATS) मामले के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने आरोप तय कर दिया है।

अलग किए गए Record को मूल रिकॉर्ड में जोड़ दिया गया है। मामले की सुनवाई अब अमन श्रीवास्तव समेत 15 आरोपियों के साथ चलेगी। इस मामले के 11 आरोपियों के खिलाफ 19 अप्रैल को आरोप तय किया गया था।

17 दिसंबर 2022 को किया गया था अरेस्ट

बता दें कि ATS ने आरोपी को 17 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में है। उस पर अमन श्रीवास्तव से नियमित संपर्क में रहने का आरोप है।

ATS की ओर से दाखिल चार्जशीट में उस पर अपराध में संलिप्तता पाई गई है। ATS ने गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव (Gangster Aman Srivastav) समेत 15 के खिलाफ 18 जनवरी 2022 को प्राथमिकी दर्ज की थी।

Share This Article