रांची: रांची के कोतवाली थाना (Police Station) पुलिस ने सोशल मीडिया (Social Media) फेसबुक पर भ्रामक, भड़काऊ, हिंसक एवं आपत्तिजनक वीडियो (Objectionable Video) और फोटोग्राफ पोस्ट करने के मामले में FIR दर्ज किया है।
मामले में विनित कुमार को आरोपित बनाया गया है।
कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि सोशल मीडिया फेसबुक के जांच के क्रम में यह पाया गया कि यूजर ID रांची रक्षक के माध्यम से Social Media पर भ्रामक, भड़काऊ, हिंसक एवं Objectionable Video और फोटोग्राफ के साथ साथ कुछ संवाद भी पोस्ट किया गया है।
जानबूझकर धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश
विनीत कुमार के द्वारा किए गए पोस्ट से यह प्रतीत होता है कि जानबूझकर धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही हैं।
इसी मामले में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले विनीत कुमार पर प्राथमिकी दर्ज (FIR) करवाई गई है।
विनीत कुमार के द्वारा फेसबुक पर रांची में हुए पूर्व के सांप्रदायिक तनाव की तस्वीरें और कुछ वीडियो डाले गए थे। पोस्ट में कुछ आपत्तिजनक बातें भी लिखी गई थीं।
इससे 2 समूहों में तनाव उत्पन्न हो सकता था। हालांकि आगामी पर्व त्यौहार जैसे रामनवमी को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड (Alert Mode) में है और खासकर सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है।
विशेष टीम का भी गठन
इसके लिए SSP किशोर कौशल के द्वारा एक विशेष टीम का भी गठन कर दिया गया है।
टीम की मॉनिटरिंग का ही परिणाम है कि पोस्ट जारी होते ही उसकी जानकारी पुलिस को मिल गई। इसके बाद आरोपित पर प्राथमिकी दर्ज की गई।
SSP ने बताया कि मार्च महीने में रामनवमी और सरहुल पर्व त्योहार हैं। इसे देखते हुए पुलिस अभी से पूरी तरह से अलर्ट है।
पर्व त्यौहार के अवसर पर बहुत लोग सोशल मीडिया के जरिए माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं।
यही वजह है कि इस बार पूर्व से ही रांची पुलिस की एक टीम सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नजर रखे हुए है ताकि ऐसे तत्वों पर कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने कहा कि कोई भी राजधानी में तनाव फैलाने की कोशिश करेगा। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।