सवधान! झारखंड मे किसान को साइबर अपराधी बना रहे अपना शिकार

Digital News
1 Min Read

बोकारो: अब साइबर ठग (Cyber Thug) किसानों (Farmers) को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिए हैं। इसके लिए ठगों ने जिला आपूर्ति विभाग के डेटा (Data) को कहीं से चुरा लिया है।

उनलोगों को किसानों का पूरा Data मिल गया है। उसके सहारे ठग किसानों को फोन करके कह रहे हैं कि आप पिछले साल पैक्स (Pax) में धान (Rice) बेचे थे तो उसमें आपका बोनस (Bonus) 10 हजार रुपए बना है।

उसके लिए आपके व्हाटसएप (Whatsapp) पर एक Link भेज रहे हैं। उसे आप टच करो, आपके खाते में वो पैसा चला जाएगा। ठग यह भी कह रहे हैं कि वो DSO कार्यालय से बोल रहे हैं।

True caller में भी ठग का नंबर DSO कार्यालय बोकारो ही दिख रहा है। बता दें कि साइबर अपराधी लोगों के Bank से रुपए उठाने के लिए नए-नए पैतरें आजमा रहे हैं।

पिछले दिनों बिजली विभाग के बकाया बिल को लेकर कई लोग इनके शिकार हो गए थे। जो लोग जागरूक है, वे किसी तरह के लाभ की बात करने वालों के झांसे में नहीं आते।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article