सावधान! रांची DC के नाम से बनाई गई फर्जी WhatsApp ID

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त छवि रंजन (Chhavi Ranjan) के नाम से फर्जी WhatsApp ID बनाई गई है। इस आईडी से लोगों को गुमराह किया जा रहा है।

उपायुक्त छवि रंजन ने लोगों से अपील की है कि अगर इस फेक आईडी (fake id) से आपसे संपर्क किया जाता है तो किसी भी तरह के झांसे में ना आएं।

प्रशासन द्वारा इस मामले की विधिवत सूचना पुलिस अधीक्षक कार्यालय को दी गई है। SSP सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि मामले की सूचना साइबर सेल को दी गई है। साइबर सेल (cyber cell) पूरे मामले की जांच कर रही है।

Share This Article