150cc Bike Segment Sale: भारत में सबसे अधिक 100CC इंजन वाली बाइक की बिक्री (Bike Sell) होती है। जिसमें ना तो ज्यादा स्टाइल होते हैं और ना ही ज्यादा फीचर्स।
लेकिन बहुत से लोग थोड़ा ज्यादा पैसा लगाकर अच्छी और स्टाइलिश बाइक (Stylish bike) लेने का सोचते हैं। वह 150 से 200 CC सेगमेंट की बाइक पसंद करते हैं।
इस सेगमेंट में बजाज से लेकर TVS और Honda जैसी कंपनियां लगातार प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। जून महीने की बात करें तो बजाज की एक बाइक ने TVS अपाचे और होंडा यूनिकॉर्न (Apache and Honda Unicorn) को बिक्री के मामले में पिछले छोड़ दिया।
पिछले महीने पल्सर की 32,924 यूनिट्स की बिक्री
पिछले महीने 32,924 यूनिट्स की बिक्री के साथ Bajaj Pulsar इस सूची में सबसे आगे रही। जून 2023 में इस बाइक की 32,924 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
पिछले साल जून के मुकाबले Bajaj Pulsar ने 3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है और इस बाइक के पास 24 फीसदी का मार्केट शेयर (Market Share) मौजूद है। लिस्ट में TVS अपाचे की बिक्री दूसरे नंबर पर थी। इस बाइक ने 68.05 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 28,127 यूनिट्स की बिक्री की है।
बजाज पल्सर दे रहा है किफायती कीमत
कंपनी बजाज पल्सर सीरीज (Bajaj Pulsar Series) के तहत कई मॉडल्स की बिक्री करती है। इसमें सबसे सस्ता मॉडल Pulsar 125 है, जिसकी कीमत करीब 82 हजार रुपये है।
जबकि सबसे महंगा मॉडल Pulsar RS 200 है, जिसकी कीमत 1.71 लाख रुपये है। इसके अलावा Pulsar NS125, 150, NS160, N160, N250, F250, और NS200 जैसे मॉडल्स भी उपलब्ध हैं।
होंडा यूनिकॉर्न की बढ़ती डिमांड
होंडा यूनिकॉर्न लिस्ट (Honda Unicorn List) में तीसरे नंबर पर है। जून 2022 में बेची गई केवल 79 यूनिट्स के मुकाबले इसकी जून 2023 में बिक्री 33687.34 प्रतिशत बढ़कर 26,692 यूनिट हो गई।
150-200cc सेगमेंट में इन तीन मॉडलों ने मिलकर 65 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की। चौथे नंबर पर रही Yamaha FZ के लिए सालाना आधार पर 15.48 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।