‘BJP के सिर पर पड़ी बजरंगबली की गदा’, कर्नाटक चुनाव परिणाम पर बोले संजय राउत- मोदी और शाह की हार

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के आज नतीजे आ रहे हैं। 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में कांग्रेस (Congress) को बहुमत मिलता दिख रहा

News Desk
1 Min Read

मुंबई: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) के नतीजे आना शुरू हो गए हैं। सभी 224 विधानसभा सीटों पर BJP, कांग्रेस और JDS के बीच मुकाबला है।

इससे पहले शिवसेना (UBT) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत (Sanjay Raut) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बजरंगबली की गदा BJP के सिर पर पड़ी है।

कर्नाटक में कांग्रेस (Congress) जीत रही है तो यह मोदी और अमित शाह (Amit Shah) की हार है। जिस तरह से प्रतिष्ठा का चुनाव बनाया था और जब लगा कि हार रहे हैं तो उन्होंने बजरंगबली को आगे कर दिया। ये 2024 के चुनाव का दिशा दर्शन है।

‘BJP के सिर पर पड़ी बजरंगबली की गदा’, कर्नाटक चुनाव परिणाम पर बोले संजय राउत- मोदी और शाह की हार- 'Bajrangbali's mace lying on BJP's head', Sanjay Raut said on Karnataka election results - defeat of Modi and Shah

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आ रहे

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के आज नतीजे आ रहे हैं। 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में कांग्रेस (Congress) को बहुमत मिलता दिख रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

‘BJP के सिर पर पड़ी बजरंगबली की गदा’, कर्नाटक चुनाव परिणाम पर बोले संजय राउत- मोदी और शाह की हार- 'Bajrangbali's mace lying on BJP's head', Sanjay Raut said on Karnataka election results - defeat of Modi and Shah

पार्टी 119 सीटों पर आगे है। वहीं, BJP 72 सीटों पर आगे है। जबकि JDS 26 पर आगे है। कांग्रेस ने बेंगलुरु (Bangalore) के 5 स्टार हिल्टन होटल (5 Star Hilton Hotel) में 50 कमरे बुक किए हैं। जीते हुए विधायकों को रात 8 बजे तक होटल में पहुंचने के लिए कहा गया है।

Share This Article