Para Teachers Honorarium Increase: झारखंड के पारा शिक्षकों (Para Teacher) के लिए दुखद खबर। जनवरी 2024 से उनकी 4 मानदेय वृद्धि पर रोक लगा दी गई है।
बता दें कि जिलों को दिसंबर 2023 के आधार पर ही अगस्त महीने के मानदेय का भुगतान करने का निर्देश दिया गया है।
बताया जाता है कि कैबिनेट के निर्देश बावजूद नगर निगम क्षेत्र के पारा शिक्षकों के जनवरी 2023 से लंबित मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। भुगतान में लापरवाही को लेकर 60,000 सहायक अध्यापकों में आक्रोश है।
प्रखंड लेखपाल में की ऐसी कार्रवाई
शिक्षक सिद्दीक शेख (Teacher Siddiq Sheikh) ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में सहायक अध्यापकों का जनवरी 2024 से मिलने वाले 4 वार्षिक इंक्रीमेंट पर रोक लगा दी गई है।
धनबाद, गुमला, जामताड़ा, बोकारो, हजारीबाग समेत कई जिलों के प्रखंड लेखापाल ने आकलन उत्तीर्ण सहायक अध्यापकों की 10 मानदेय वृद्धि भी रोक दी है।
सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के संजय दुबे (Sanjay Dubey) ने कहा कि जल्द ही शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव, परियोजना निदेशक से मिलकर हर माह में पांच तारीख तक भुगतान कराने की मांग करेंगे।