भूपेंद्र पटेल ने PM मोदी की मौजूदगी में दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ

News Aroma Media
2 Min Read

गांधीनगर: CM भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel) और उनके मंत्रिमंडल के 16 सदस्यों ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में शपथ ली। पटेल ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।

यह मुख्यमंत्री सहित 17 सदस्यों वाली सबसे छोटी कैबिनेट है। सरकारिया आयोग के अनुसार, मुख्यमंत्री के पास 25 मंत्रियों की कैबिनेट होने का विशेषाधिकार है, इसलिए संभावना है कि जल्द या बाद में कैबिनेट (Cabinet) का विस्तार किया जाएगा। कुछ जिलों और समुदाय को अभी तक मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व नहीं मिला है।

CM Bhupendra Patel

कुंवरजी हलपति ने भी सोमवार को शपथ ली

कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) के रूप में शपथ लेने वाले अन्य लोगों में कनुभाई देसाई, राघवजी पटेल, ऋषिकेश पटेल, बलवंतसिंह राजपूत, कुंवरजी बावलिया, मुलुभाई बेरा, डॉ. कुबेर डिंडोर और भानुबेन बाबरिया हैं।

CM Bhupendra Patel

- Advertisement -
sikkim-ad

स्वतंत्र विभागों के साथ राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेने वालों में हर्ष सांघवी, जगदीश विश्वकर्मा हैं।

राज्य के अन्य मंत्रियों पुरुषोत्तम सोलंकी, खाबड़ भाचुभाई, मुकेश पटेल, प्रफुल पनसेरिया, भीखू परमार और कुंवरजी हलपति ने भी सोमवार को शपथ ली।

CM Bhupendra Patel

भाजपा (BJP) द्वारा भूपेंद्र पटेल और विजय रूपाणी के पिछले मंत्रिमंडल से हटाए गए वरिष्ठ नेताओं में जीतू वघानी, जयेश रादडिया, जीतू चौधरी, नरेश पटेल, अर्जुनसिंह चौहान, आर.सी. मकवाना, विनोद मोराडिया, निमिशार सुथार और मनीषा वकील शामिल हैं।

Share This Article