ओडिशा में बड़ा रेल हादसा: लोगों ने पेश की मानवता की मिसाल, रक्तदान के लिए उमड़ी भीड़

News Aroma Media
2 Min Read

बालासोर: Odisha में हुए दर्दनाक रेल हादसे (Train Accident) ने सबके मन को झकझोर के रख दिया। साल 2016 के बाद यह सबसे बड़ा हादसा है।

इस हादसे में अब तक 233 लोगों की जान जा चुकी है तो 1000 से भी ज्यादा लोग घायल हैं। कई घायलों की अवस्था बेहद ही गंभीर बनी हुई है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ेगा। इस हादसे के बाद सेना और NDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य चला रही हैं।

ओडिशा में बड़ा रेल हादसा: लोगों ने पेश की मानवता की मिसाल, रक्तदान के लिए उमड़ी भीड़ Big train accident in Odisha: People presented example of humanity, crowd gathered for blood donation

रक्तदान करने के लिए लगीं लोगों की लाइनें

राहत और बचाव कार्य में टीमों के अलावा स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं। वे घायलों को अस्पताल (Hospital) पहुंचाने समेत कई कामों में सहयोग कर रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

घायलों के इलाज के लिए अचानक से खून की डिमांड बढ़ेगी। इलाज के लिए कई Units Blood की जरुरत होगी, यह जरुरत पूरी हो सके इसके लिए लोगों ने मानवता की मिशाल पेश की है।

ओडिशा में बड़ा रेल हादसा: लोगों ने पेश की मानवता की मिसाल, रक्तदान के लिए उमड़ी भीड़ Big train accident in Odisha: People presented example of humanity, crowd gathered for blood donation

लोग अपने आप ही अस्पतालों में रक्तदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। हालात यह हैं कि अस्पतालों में रक्तदान करने वालों की लाइनें लगी हुई हैं।

एक जानकारी के अनुसार बालासोर (Balasore) में रात भर में 500 यूनिट खून एकत्र किया गया है।

ओडिशा में बड़ा रेल हादसा: लोगों ने पेश की मानवता की मिसाल, रक्तदान के लिए उमड़ी भीड़ Big train accident in Odisha: People presented example of humanity, crowd gathered for blood donation

ओडिशा में एक दिन का राजकीय शोक घोषित

वहीं इस हादसे के बाद राज्यभर में एक दिन का राजकीय शोक (State Mourning) की घोषणा की गई है।

प्रदेश के सूचना विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (CM Naveen Patnaik) ने एक दिन के राजकीय शोक का आदेश दिया है।

ओडिशा में बड़ा रेल हादसा: लोगों ने पेश की मानवता की मिसाल, रक्तदान के लिए उमड़ी भीड़ Big train accident in Odisha: People presented example of humanity, crowd gathered for blood donation

10 लाख रुपये का मुआवजा

पूरे राज्य में 3 जून को कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा। वहीं रेलवे ने इस हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।

मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा (Compensation) दिया जाएगा जबकि घायलों को 2-2 लाख का मुआवजा दिया जाएगा।

मामूली रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

Share This Article